CCC Most Imoprtant Questions Based on New Syllabus
CCC Question Answer |
CCC Question Answer 2019 (Part - 27)
1.Libreoffice Writer के किस मेनू में मेल मर्ज या लेटर विजार्ड पाया जाता है
a) फॉरमैट
b)
फाइल
c) टूल्स
d) इंसर्ट
2. लिब्रा ऑफिस राइटर में न्यू स्टाइल के लिए किस
शॉर्टकट कुंजी का प्रयोग करते हैं
a) Shift + F12
b)
Ctrl
+ F11
c)
Ctrl
+ Shift + F11
d) Shift + F11
3. ऑटोनॉमस सिस्टम के बीच संपर्क के लिए था़…….पहला प्रोटोकॉल है जिसे विकसित किया गया था ?
a) EGP
b)
EIGRP
c)
RIP-2
d) UDP
4. एसएमटीपी का प्रयोग किस तरह का मैसेज भेजने के
लिए किया जाता है ?
a) यूजर्स टर्मिनल से
b)
यूजर्स मेल बॉक्स
c) a & b
d) इनमें से कोई नहीं
5. एक बार किया गया नामांकन-
a) रद्द किया जा सकता है
b)
रद्द नहीं किया जा सकता है
c)
बदला जा सकता है
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
6. पहला Graphical Web
brouser है ।
a) WorldWideWeb
b) Mosaic
c)
Netscape
d) Internet Explorer
7. View Menu के उपयोग से आप कट, कॉपी,पेस्ट, फाइंड और रिप्लेस जैसे एडिटिंग फंक्शन प्रदर्शित कर सकते हैं ।
a) True
b) False
8. हार्ड वेयर के समस्त विवरण को जाने बिना
ऑपरेटिंग सिस्टम स्थिर और अविरुद्ध तरीके से एप्लीकेशन को हार्डवेयर के संपर्क
करता है ।
a) True
b) False
9. बैंक के लॉकर में रखी गई वस्तु का मालिक कौन होता है
?
a) सरकार
b)
बैंक
c) वह खुद जिसका वस्तु रहता है
d) उपरोक्त सभी
10. स्टार टोपोलॉजी में केंद्रीय उपकरण क्या है ?
a) एस टी पी सर्वर
b)
पी डी सी
c)
Router
d) स्विच और हब
11. विंडोज़ कंट्रोल पैनल से क्या नहीं किया जा
सकता है ?
a) रन एप्लीकेशन
b)
प्रिंटर कॉन्फ़िगरेशन
c)
इंस्टॉल एप्लीकेशन
d) फौंट्स जोड़ना
12. कंप्यूटर को चालू करने के लिए निर्देश कहां
सुरक्षित रहते हैं ?
a) RAM
b)
CD
- ROM
c) ROM
d) Procesor
13. LibreOffice writer डॉक्यूमेंट में
सामान्यता मार्जिन
क्या होता है ?
a) .5
b)
0
c)
1.5
d) 1
14. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
a) 1 सितंबर
b)
2 सितंबर
c)
1 दिसंबर
d) 2 दिसंबर
15. फ्रीवेयर के दो उदाहरण हैं ।
a) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और गूगल टूलबार
b)
विनजिप और रिमिक्स
c) इंस्टेंट मैसेंजर और गूगल टूल बार
d) शेयर वेयर & फाइल शेयरिंग
16. बैंक में खाता खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
है ?
a) केवल आईडी प्रूफ
b) आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ दोनों
c)
आ~ईडी प्रूफ या एड्रेस प्रूफ दोनों में से केवल
एक
d) एड्रेस प्रूफ केवल
17. COBOL इसका एक उदाहरण हैं ----
a) उच्च स्तर की
भाषा (High
Level Language)
b)
कोडांतरण ( असेंबली)
भाषा(Assembly Language)
c)
दूसरी विधि की भाषा (Second
Generation Language)
d) निम्न स्तर की भाषा (Low Level Language)
18. Printer का गुणवत्ता इस पर निर्भर करता है कि Image को Print करने में कितने……... प्रयुक्त होते हैं
a) Pixel
b) DPI
c)
Paper
d) Colour
19. पुनः प्रयोग ऑप्टिकल स्टोरेज आमतौर पर
संक्षिप्त नाम होगा
a) CD.
b)
DVD.
c)
ROM.
d) RW.
20. सूचना प्रसंस्करण चक्र के हिस्से के दौरान कंप्यूटर कुछ स्रोत से डाटा प्राप्त करता
है
a) प्रोसेसिंग
b)
स्टोरेज
c) इनपुट
d) आउटपुट
21. निम्नलिखित में से क्या आकार में सबसे छोटा है
a) Palmtop
b)
Notebook
c)
Desktop
d) Laptop
22. कंप्यूटर मॉनिटर द्वारा प्रदर्शित आउटपुट
कहलाता है
a) Soft Copy
b)
Hard
Copy
c)
Colour
Copy
d) Dry Copy
23. निम्नलिखित में से कौन-सा द्वितीय पीढ़ी भाषा का उदाहरण है
a) Low level Machine language
b) Assembly Language
c)
JAVA
d) PROLOG
24. निम्नलिखित में से आंतरिक मेमोरी कौन सी है
a) CD
b)
Hard-Disk
c)
Pen
Drive
d) Ram
25. जब कंप्यूटर की पावर बंद हो जाती है तो रैम (RAM) में संग्रहित डाटा जाता है
a) उलट (Inverted)
b) मिट (Eresed)
c)
दोगुना (Doveled)
d) संग्रहित (Stored)
1 Comments
Thank u so much sir
ReplyDelete