CCC Most Imoprtant Questions Based on New Syllabus
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको CCC Question Paper परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर CCC Question Answer in Hindi मिलेगा | यह सारा प्रश्न ccc new Syllabus के आधार पर बनाया गया है इसमें CCC new Syllabus 2019 के प्रश्न भी छोड़े गए हैं जो कि आने वाले दिनों में होने वाले CCC Exam 2019 परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है यह सारे प्रश्न सिर्फ ccc exam नहीं बल्कि BCC, ECC, CCC Plus, Bank Exam, IBPS PO, IBPS Clerk, Railway, RRB & SSC जैसे सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है
CCC Question Answer 2019 (Part - 28)
1.विंडोज बैकग्राउंड स्क्रीन व मुख्य भाग जहां आप
फाइल फोल्डर व प्रोग्राम्स को व्यवस्थित कर सकते हैं उसे कहते हैं-
a) Background
b) Desktop
c)
Wallpaper
d) None
2. फोल्डर के द्वारा आप क्या कर सकते हैं ?
a) डिस्क पर फाइलों को व्यवस्थित
b)
यह निर्धारित करता है कि कंप्यूटर सही से काम कर सके
c)
फाइलों के नाम दे सकते हैं
d) फाइलों को एक टेबल बना सकते हैं
3. किसी विंडोज एप्लीकेशन में सबसे ऊपर कौन सा नाम
होता है ?
a) Title Bar
b)
Menu
Bar
c)
Tool
Bar
d) Status Bar
4. Unix के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन गलत
है ?
a) Unix is a Multitasking
Operating System
b) Unix is an open- source
Software
c)
Unix
is a Multi-user Operating System
d) Unix is a Multiprogramming
Operating System
5. निम्नलिखित में से कौन सी Fuction Key Windows-10
में बूट विकल्प
में न्यू लांच करने के लिए प्रयुक्त होती है -
a) F9
b)
F10
c)
F5
d) F8
6. Folders and Files के प्रबंधन में किस विंडोज प्रोग्राम का प्रयोग
करेंगे ?
a) Accessories (एसेसरीज)
b)
Control
Panel ( कंट्रोल पैनल)
c) Explorer ( एक्सप्लोरर)
d) Office (ऑफिस)
7. हर कंप्यूटर के सभी हिस्सों के ठीक से काम करने
और दूसरे सभी प्रोग्रामों के चलने के लिए उसमें एक……. होना आवश्यक है -
a) Operating System (ऑपरेटिंग सिस्टम)
b)
Compiler
( कंपाइलर)
c)
Interpreter
(इंटरप्रेटर)
d) Utility Software (यूटिलिटी सॉफ्टवेयर)
8. Windows shut-down विकल पॉप अप करने की शॉर्टकट कुंजी…….है -
a) Ctrl + F4
b)
Ctrl
+ Shift + F4
c) Alt + F4
d) Win + F4
9. निम्नलिखित में से कौन-सा एक वैध विंडोज
डेक्सटॉप
पेन( Valid Windows Desktop Pane)नहीं है ?
a) Task Bar
b) Menu Bar
c)
Quick
Launch Toolbar
d) System Tray
10. निम्नलिखित में से कौन सी विंडोज़ की एक वैद्य
फाइल सिस्टम (Valid
File System) नहीं है ?
a) NTFS
b)
exFAT
c) FAT8
d) FAT32
11. Windows -10 सॉफ्टवेयर के स्वामित्व (Owned) का एकाधिकार किसके पास है ?
a) IBM
b) Microsoft
c)
Google
d) Linux
12. Libreoffice Impress मैं बने Presentation का By Default क्या नाम होता है ?
a) Shw1
b)
Slide1
c)
Presentation1
d) Untitled1
13. इनमें से कौन से शॉर्टकट की के द्वारा हम एक
प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम पर जा सकते हैं ?
a) Ctrl + Tab
b)
Ctrl
+ Shift
c)
Alt
+ Shift
d) Alt + Tab
14. कौन से प्रोग्राम स्वचालित रूप से लोड किए गए हैं
और ब्राउज़र के भाग के रूप में संचालित होता है ?
a) ऐडोनस (add-ons)
b)
पल्ग- इन्स (Plug
in)
c)
विजेंट्स
d) यूटिलिटी
15. डेजी व्हील प्रिंटर किसका प्रकार है ?
a) मैट्रिक्स प्रिंटर
b)
लेज़र प्रिंटर
c) इंपैक्ट प्रिंटर
d) मैनुअल प्रिंटर
16. एक्सेस टाइम है……..
a) Seek Time + Latency Time
b)
Seek
Time
c)
Latency
Time
d) None
17. निम्नलिखित में से वैद्य सेल एड्रेस नहीं है ।
a) Sheet1! A1:C1
b)
Sheet2!HH88
c) Sheet1, 1DC10
d) Sheet3! FH768
18. इंटरनेट पर प्रत्येक site का विशेष आई पी ऐड्रेस और एक संबंधित नाम होता है
जिसे ……...कहते हैं ।
a) डोमेन नेम
b)
इंटरनेट लोकेटर
c)
एस आई सी नेम
d) पैकेट हस्ताक्षर
19. IP Address के क्लास A में ……….निर्धारित करता है netid और three bytes निर्धारित करता है hostid
a) 4 bytes
b)
3
bytes
c) 1 bytes
d) 2 bytes
20. Insert Function डायलॉग बॉक्स के "Select a
Category" dropdown-menu में कौन सा विकल्प मौजूद नहीं होता ?
a) Information
b) Macro
c)
Spreadsheet
d) Text
21. ज्यादातर वर्कशीट और वर्ड प्रोसेसिंग प्रोग्राम
के अपने पहले से बने बनाए सब प्रोग्राम होते हैं जो डाटा को ग्राफ एवं चार्ट
परिवर्तित करता है ।
a) True
b) False
22. कस्टम एनीमेशन टास्क पेन (Slide Pane) एक साइड पर ऐनिमेशन इफेक्ट को लिस्ट करता है
उसी क्रम में जिसमें यह इंसर्ट किया गया था।
a) True
b) False
23. एक समय में एक कथन को कन्वर्ट और एग्जीक्यूट
करता है-
a) कनवर्टर
b)
कंपाइलर
c) इंटरप्रेटर
d) असेंबलर
24. Libreoffice Impress किस तरह का प्रोग्राम है ?
a) स्प्रेडशीट
b)
वर्ड प्रोसेसिंग
c) प्रेजेंटेशन
d) इनमें से कोई नहीं
25. Slide Layout Command किस
Tab के अंतर्गत आता है ?
a) Insert Tab
b)
Design
Tab
c) Slide Tab
d) View Tab
2 Comments
Theeek u sir
ReplyDeleteLibre and ubantu ki pdf chahiye sir
ReplyDelete