CCC Most Imoprtant Questions Based on New Syllabus
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको CCC Question Paper परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर CCC Question Answer in Hindi मिलेगा | यह सारा प्रश्न ccc new Syllabus के आधार पर बनाया गया है इसमें CCC new Syllabus 2019 के प्रश्न भी छोड़े गए हैं जो कि आने वाले दिनों में होने वाले CCC Exam 2019 परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है यह सारे प्रश्न सिर्फ ccc exam नहीं बल्कि BCC, ECC, CCC Plus, Bank Exam, IBPS PO, IBPS Clerk, Railway, RRB & SSC जैसे सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है
CCC Question Answer 2019 (Part - 25)
1.PGP का पूर्ण रूप क्या है
a) Pretty Good Privacy
b)
Page
Good Privacy
c)
Port
Gateway Privacy
d) None
2. रन कमांड डायलॉग बॉक्स ओपन करने की शॉर्टकट की है
a) Ctrl + R
b)
Shift
+ R
c)
Window
+ Shift + R
d) Window + R
3. PMJDY मैं ओवरड्राफ्ट की सुविधा किसको मिलती है
a) परिवार के किसी एक सदस्य को
b)
परिवार के मुखिया को
c) छः माह तक इन खातों में संतोषजनक परिचालन के पश्चात
d) उपरोक्त सभी
4. बैंक किस पर ऋण देता है
a) शिक्षा पर
b)
घर पर
c)
आभूषणों पर
d) उपरोक्त सभी
5. सर्च में कीवर्ड होता है
a) मुख्य सर्च कीवर्ड
b) रिजल्ट प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया गया वर्ड
c)
सर्च इंजन
d) स्टाइल
6. ईमेल सर्वर से मेल को डाउनलोड करने के लिए किस
प्रोटोकॉल का प्रयोग किया जाता है
a) SMTP
b)
Pull
c) POP3
d) DNS
7. ऑप्टिकल फाइबर की भीतरी कोर किस से बनी होती है
a) Glass
b)
Liquid
c)
Copper
d) None
8. आधुनिक कंप्यूटर बहुत विश्वसनीय होते हैं परंतु
वे …….नहीं होते
a) अचूक
b)
तीव्र
c)
शक्तिशाली
d) अल्प मूल्य
9. =Now Function से क्या परिणाम निकलता है
a) Current Date
b)
Current
Time
c) Current Date & Time
d) Current cell address
10. टेक्स्ट बॉक्स में टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग नहीं
की जा सकती है
a) True
b) False
11. बदली हुई फाइल बिना सेव किए बंद की जा सकती है
a) True
b) False
12. LibreOffice
Impress के प्रस्तुतीकरण
में प्रतिरूप slide को जोड़ने के लिए शॉर्टकट की होती है
a) Ctrl + X
b)
Ctrl
+ N
c)
Ctrl
+ M
d) None
13. LibreOffice
Impress में कौन सी फाइल का प्रारूप नहीं जोड़ा जाता है
a) जेपीईजी (JPEG)
b)
एच
टी एम एल (HTML)
c)
जी आई एफ (GIF)
d) डब्लू ए वीI (WAV)
14. ये प्रोग्राम्स स्वतः वेबसाइट से जुड़ जाते हैं
तथा डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड करके उन्हें लोकल ड्राइव पर सेव कर देते हैं
a) वेब डाउनलोडिंग यूटिलिटी
b)
वेब सर्वर
c)
क्लाइंट
d) ब्राउजर
15. इंटरनेट का अन्य नाम क्या है
a) वर्चुअल स्पेस
b)
डाटा स्पेस
c)
इंफॉर्मेशन स्पेस
d) साइबर स्पेस
16. PAN का पूर्ण रूप क्या है
a) Per Account Number
b) Permanent Account
Number
c)
Public
Account Number
d) None
17. बैंक ड्राफ्ट कौन जारी करता है
a) कोई भी बैंक
b)
वह संगठन जिसके नाम पर ड्राफ्ट हो
c)
कोई भी व्यक्ति
d) इनमें से कोई नहीं
18. सर्च इंजन का कार्य क्या होता है
a) इंटरनेट पर किसी सूचनाओं को ढूंढना
b)
WWW
पर दस्तावेजों को
ढूंढना
c)
कंप्यूटर और इंटरनेट के बीच इंटरफ़ेस उपलब्ध कराना
d) a & b दोनो
19. ISP का पूर्ण रूप क्या है
a) Internet Service Provider
b)
International
Service Provider
c)
Internet
Service Post
d) None
20. IMAP का फुल फॉर्म क्या है
a) Internet Message Access
Protocol
b)
International
Message Access Protocol
c)
Internet
Message Access Provider
d) None
21. IRCTC किस कम्पनी के साथ मिलकर इंटरनेट टिकट प्रणाली
शुरू की ?
a) क्रिस cris
b)
ब्रिक्स
c)
ITC
d) Indian Railway
22. किस तारीख को ई- टिकटिंग प्रणाली शुरू की गई थी
a) 12 अगस्त 2005
b)
25 अगस्त 2005
c)
12 अगस्त 2006
d) 26 अगस्त 2007
23. ई - अस्पताल या डिजिटल हेल्थ जैसी पहलो का उद्देश्य है -
a)
व्यापक स्तर पर सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करना
b)
साक्षी आधारित योजना और निर्णय लेने में सहायता करना
c)
प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में दक्षता में सुधार करना
d) उपरोक्त सभी
24. Libreoffice Calc एक Merge हुए Cell को तोड़ने के लिए Cell का चयन करके ……..बटन पर क्लिक करें
a) सेंटर
b)
स्प्लिड
c)
स्प्लिट और मर्ज
d) मर्ज और सेंटर
25. NRI Meaning ……
a) Non Rural Individuals
b)
Non
Rural Immigrants
c)
Non
Resident Indian
d) None Of The Abovt
1 Comments
Sir ccc ke notes 6307899585 whatsapp no.par daal do sir
ReplyDelete