E Governance Questions for CCC
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको CCC Question Paper परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर CCC Question Answer of E Governance in Hindi मिलेगा | यह सारा प्रश्न ccc new Syllabus के आधार पर बनाया गया है इसमें E Governance & digital finance के प्रश्न भी छोड़े गए हैं जो कि आने वाले दिनों में होने वाले CCC Exam 2019 परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है यह सारे प्रश्न सिर्फ ccc exam नहीं बल्कि BCC, ECC, CCC Plus, Bank Exam, IBPS PO, IBPS Clerk, Railway, RRB & SSC जैसे सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है
E Governance Question Answer
1.किस प्रकार का ई-कॉमर्स कंपनियों के बीच में
स्थापित होता है ?
a) B2B
b)
B2G
c)
C2C
d) B2C
2. जब कोई व्यवसाय अपने उत्पादों को इंटरनेट पर
उपभोक्ताओं को
बेचता है तो इस
प्रकार का वाणिज्य होता है ?
a) B2B
b)
C2B
c) B2C
d) Enterprise Commerce
3. ई-कॉमर्स में उपभोक्ताओं को सामग्री बनाने और
वितरित की छमता क्या है ?
a) कनेक्टिविटी
b) इंटरेक्टिव
c)
रेलेशनेलिटी
d) रिलेशनशिप
4. इंटरनेट पर आपूर्ति और सेवाओं के व्यापार- से
-व्यापार खरीद और बिक्री के लिए एक विधि क्या है ?
a) ई-प्रोक्योरमेंट
b)
एंटरप्राइज रिसोर्स मैनेजमेंट
c)
सप्लाई चैन मैनेजमेंट
d) ई-टेलिंग
5. ई-कॉमर्स की परिभाषा क्या है ?
a) इंटरनेट पर ईमेल का प्रसारण
b)
कैटलॉग और टेलीफोन के माध्यम से बिक्री
c) इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से व्यवसाय और संचार लेन-देन
का माध्यम
d) अमेरिकी जनगणना ब्यूरो द्वारा दी गई जानकारी
6. स्वास्थ्य सेवाओं को एकीकृत करने के लिए बनाए
गए भारत के सरकारी सेवा पोर्टल को किसके द्वारा डिजाइन किया गया है ?
a) एन आई सी (NIC)
b)
भेल
(BHEL)
c)
एच ए एल (HAL)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
7. सार्वजनिक अस्पतालों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण
प्रणाली (ORS)
शुरू की गई-
a) जुलाई 2015
b)
अगस्त 2016
c)
जुलाई 2016
d) जनवरी 2015
8. UMANG का फुल फॉर्म है -
a) Unified Mobile Application
for New-age Governance
b)
Unique
Mobile Application for New-age Governance
c)
United
Mobile Application National Governance
d) Universal Mobile
Application Net Goods
9. UMANG App निम्न सेवाओं को सुलभ कराता है -
a) इनकम टैक्स फाइल करना
b)
आधार और पीएफ फंड क्वेरीज को हल करना
c)
गैस सिलेंडर बुक करना
d) उपरोक्त सभी
10. ई गवर्नेंस टेक्नोलॉजी आपको प्रोवाइड करती है-
a) एक प्लेटफार्म जो इंफॉर्मेशन एक्सचेंज करता है
b)
एक प्लेटफार्म जो सेवाएं देता है
c)
एक प्लेटफार्म जो नागरिकों को कनेक्ट रखता है
d) उपरोक्त सभी
11. NeGP का सबसे सफल प्रोजेक्ट है-
a) Mission-Mode Project
(MMP)
b) Passport Seva Project
(PSP)
c)
A
& B Both
d) None of These
12. PSP से संबंधित इनमें से कौन सी कंपनी एप्लीकेशन
सॉफ्टवेयर के विकास और सरकार को असिस्ट करने के लिए उत्तरदाई है ?
a) विदेश मंत्रालय ( MEA )
b)
भारत सरकार (GOL)
c) टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS)
d) इनमें से कोई नहीं
13. UMANG एप्लीकेशन किस पहल का एक हिस्सा है ?
a) स्वच्छ भारत अभियान
b)
मिड-डे मील
c)
अटल उन्नति मिशन
d) डिजिटल इंडिया
14. UMANG App का क्या उद्देश्य है ?
a) फास्ट ट्रैक मोबाइल गवर्नेंस
b)
फास्ट गेमिंग
c)
स्लो
गेमिंग
d) इनमें से कोई नहीं
15. UMANG App कितनी भाषाओं को सपोर्ट करता है ?
a) 10
b)
11
c)
12
d) 13
16. भारतीय रेलवे द्वारा रेलवे आरक्षण का कार्य
किसे सौंपा गया है ?
a) IRCTC
b)
BHEL
c)
NIC
d) None
17. IRCTC द्वारा इंटरनेट टिकटिंग ऑपरेशन किस तारीख को
शुरू किया गया था ?
a) 3 जुलाई, 2002
b) 3 अगस्त ,2002
c)
3 जनवरी, 2002
d) 12 अगस्त, 2005
18. Digilocker मैं किस से अप्रूव किया जाता है
a) आधार कार्ड
b)
पैन कार्ड
c)
ड्राइविंग लाइसेंस
d) पासपोर्ट
19. SAARTHI Stand for…
a) Synergised Advanced
Application Rail Travel Help and Information
b)
Service
for Advanced Application Rail Travel Help and Information
c)
Saving
on Advanced Application Rail Travel Help and Information
d) None
20. SAARTHI कब लॉन्च हुआ
a) July 14, 2017
b)
July
14, 2016
c)
July
14, 2015
d) July 14, 2018
21. भारत में कुल कितने पासपोर्ट सेवा केंद्र हैं
a) 543
b)
37
c)
87
d) 500
22. UMANG App कब लांच किया गया
a) 23 November 2016
b) 23 November 2017
c)
23
November 2018
d) None
23. प्रत्येक व्यक्ति अपने डेस्कटॉप पर भी उमंग एप
को एक्सेस कर सकता है
a) True
b) False
24. अगर मारुति कंपनी एमआरएफ कंपनी से टायर खरीदती
है तो यह होगा
a) B2B
b)
B2C
c)
C2B
d) C2C
25. Alibaba के फाउंडर कौन है
a) Jack Ma
b)
Jeff
Bezos
c)
Mark
Zuckerberg
d) Jack Dorsey, Noah Glass,
Biz Stone
4 Comments
Good job but question galat nhi rahna chahiye vrna website or adsans dono bnd krva denge
ReplyDeleteHan jese tmhra raj chl rha... website wle ne toh blkl nii kaha trst kro...y tmhri choice h)
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeletevery important question
ReplyDelete