CCC Most Imoprtant Questions Based on New Syllabus
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको CCC Question Paper परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर CCC Question Answer in Hindi मिलेगा | यह सारा प्रश्न ccc new Syllabus के आधार पर बनाया गया है इसमें CCC new Syllabus 2019 के प्रश्न भी छोड़े गए हैं जो कि आने वाले दिनों में होने वाले CCC Exam 2019 परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है यह सारे प्रश्न सिर्फ ccc exam नहीं बल्कि BCC, ECC, CCC Plus, Bank Exam, IBPS PO, IBPS Clerk, Railway, RRB & SSC जैसे सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है
1.एक वेब पेज से दूसरे वेब पेज पर जाने को कहा
जाता है
a) मूविंग
b)
ब्राउजिंग
c)
ट्रांसफरिंग
d) सर्फिंग
2. GoDaddy किससे संबंधित है
a) सर्च इंजन
b)
वेब ब्राउज़र
c)
सोशल मीडिया
d) वेब होस्टिंग
3. किसी प्रोग्राम से त्रुटि को सही करने को क्या
कहा जाता है
a) Error Handling
b)
Patching
c)
Debugging
d) Troubleshooting
4. कई Social Media Sites and Services वैध खाता सत्यापन के लिए …...प्रदान करती हैं ।
a) रेटिना स्कैनिंग
b)
फिंगरप्रिंट स्कैनिंग
c)
कैप्चा
d) टू -स्टेप वेरीफिकेशन
5. इनमें से कौन सा चैनल ग्राहक इंगेजमेंट b2b के लिए उपलब्ध है ?
a) Facebook
b)
Twitter
c)
YouTube
d) Linkedin
6. क्या कारण है कि IM पर व्यवसायों के सौदा नहीं होना चाहिए ?
a) सबूत का अभाव, समझौते का दस्तावेज़ नहीं है।
b)
रीयलटाइम संचार बातचीत प्रक्रिया के लायक नहीं है।
c)
ई-मेल व्यावसायिक सौदे करने के लिए अधिक उपयुक्त है।
d) IM user-friendly नहीं है।
7. निम्नलिखित में क्या एक एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर
है ?
a)
Avira
(अविरा)
b) LYFcare (लाइफ केयर)
c) Hangout ( हैंग आउट )
d)
Xenger
(जेंडर)
8. OSI मॉडल की निम्न परत में से कौन सा डेटा संपीड़न
करता है ?
a) नेटवर्क (network)
b)
फिजिकल (Physical)
c)
प्रदर्शन (Presentaion)
d) डाटा लिंक
9. Internet User है ?
a) सर्किट स्विचिंग
b)
पैकेट
स्विचिंग
c)
हाइब्रिड स्विचिंग
d) None
10. किस देश में सर्वाधिक इंटरनेट उपयोगकर्ता है?
a) संयुक्त राज्य अमेरिका
b)
चीन
c)
भारत
d) रूस
11. Google की स्थापना किस वर्ष में हुई थी?
a) 1996
b)
1998
c)
1999
d) 1995
12. डाउनलोडिंग एक प्रक्रिया है, जिसमें डाटा ……..कंप्यूटर से …….एक कंप्यूटर में ट्रांसफर किया जाता है
a) रिमोट; लोकल
b)
लोकल; लोकल
c)
रिमोट;
रिमोट
d) लोकल; रिमोट
13. किसी प्रोसेस के CPU टाइम नियतन में प्राथमिकता निर्धारित करने का
दायित्व निम्नलिखित में से किसका है
a) नियोजक
b)
सेमाफोर
c)
ऑपरेटिंग सिस्टम मैनेजर
d) प्रोग्राम काउंटर
14. स्क्रीन पर सॉफ्टवेयर के छोटे चित्रीय प्रारूप
(Pictorial
Representation) को क्या कहा जाता
है
a) Tool
b)
Map
c)
Logo
d) Icons
15. निम्नलिखित में से कौन सा रंग विनिर्देश
प्रारूप (Specification
Formula) नहीं है
a) CMYK
b)
HSB
c)
RGB
d) GIF
16. Mouse का क्लिक लॉक गुण --
a) आइटमो को क्लिक करने से रोकने की अनुमति देता है
b)
आई टीमों के लिए पासवर्ड सेट करने की अनुमति देता है
c)
माउस
बटन को दबाए बिना खींचने की अनुमति देता है
d) इनमें से कोई नहीं
17. उस युक्ति का नाम जो दो कम्प्यूटर्स को
टेलीफोन लाइन से जोड़ता हैं।
a) हार्ड डिस्क (Hard Disk)
b)
मोडेम
(Modem)
c)
बस (Bus)
d) केबल (Cable)
18. निम्न में से —————— सर्च इंजन हैं।
a) याहू (Yahoo)
b)
रीडिफ़ (Rediff)
c)
एमएसएन (MSN)
d) उपरोक्त सभी (All of Above
19. वह व्यवस्था जिसके तहत नेटवर्क में जुड़े कम्प्यूटर
एक दूसरे से सम्पर्क स्थापित करते हैं, कहलाती हैं।
a) नेटवर्क (Network)
b)
नेटवर्क कनफिगरेशन (Network
Configuration)
c)
नेटवर्क एसम्बली (Network
Assembly)
d) उपरोक्त में से कोई नहीं (None of Above)
20. वॉइस मेल ईमेल ऑनलाइन सोशल नेटवर्क किसके
उदाहरण हैं
a) टेलीकम्युनिकेशन
b)
ब्रिज कम्युनिकेशन
c) कंप्यूटर कम्युनिकेशन
d) राउटर कम्युनिकेशन
21. DuckDuckGo क्या है
a) वेब ब्राउज़र
b) सर्च इंजन
c)
सोशल मीडिया
d) ई-कॉमर्स
22. कुकीज वेब पेज की सूचनाओं को आपके फेवरेट लिस्ट
में स्टोर करती है
a) True
b) False
23. पीयर टू पीयर नेटवर्किंग का मतलब आपके पास
केंद्रीय सर्वर है जिससे नेटवर्क के सभी कंप्यूटर प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं
a) True
b) False
24. इंटरनेट ट्रैफिक को क्या कहते हैं
a) कन्फेशन
b)
कंसेशन
c) कंजेशन
d) कांट्रेक्शन
25. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शुभारंभ कब
हुआ
a) 9
मई 2015
b)
मई 2016
c)
मई 2017
d) मई 2014
0 Comments