CCC Important Question based on new Syllabus in Hindi
यहां आपको CCC Question Paper परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के आधार पर CCC Question Answer in Hindi मिलेगा | यह सारा प्रश्न ccc question के आधार पर बनाया गया है इसमें CCC new Syllabus 2019 के प्रश्न भी छोड़े गए हैं जो कि आने वाले दिनों में होने वाले CCC Exam 2019 परीक्षा के लिए अति महत्वपूर्ण है यह सारे प्रश्न सिर्फ ccc exam नहीं बल्कि BCC, ECC, CCC Plus, Bank Exam, IBPS PO, IBPS Clerk, Railway, RRB & SSC जैसे सभी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैCCC Question |
CCC Question Answer 2019 (Part - 8)
1. एक समय में एक कथन को कन्वर्ट और एग्जीक्यूट करता है।
a)
कनवर्टर
b)
कंपाइलर
c)
इंटरप्रेटर
d)
असेंबलर
2. कट कॉपी और पेस्ट आदि कार्य किस मेनू के द्वारा किए जाते हैं?
a)
एडिट
b)
इंसर्ट मेनू
c)
फॉरमैट
d)
फाइल
3.
PMSBY क्या है?
a)
दुर्घटना बीमा
पॉलिसी
b)
जीवन बीमा पॉलिसी
c)
स्वास्थ्य बीमा
पॉलिसी
d)
इनमें से कोई नहीं
4. भारत में सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है
a)
SBI
b)
BOB
c)
PNB
d)
ICICI
5.
ISP का पूर्ण रूप क्या
है?
a)
Internet
Server Provider
b)
Internet
Service Provider
c)
Internet
is Server Provider
d)
None
6.
पहला वेब ब्राउजर
किसने बनाया ?
a)
मार्क एंडरसन
b)
टिम बर्नर्स ली
c)
मोज़िला फाउंडेशन
d)
None
7.
Page Up प्रेस करने पर
कहां जाएंगे?
a)
एक लाइन ऊपर
b)
पेज मैं सबसे ऊपर
c)
स्क्रीन के सबसे
ऊपर
d)
एक पैराग्राफ के
ऊपर
8. आरबीआई द्वारा जारी अभी तक की सबसे महंगी
करेंसी कौन सी है?
a)
2000
b)
500
c)
1000
d)
10000
9. मल्टीमीडिया के अंतर्गत ध्वनि, ग्राफिक्स तथा एनिमेशन के साथ-साथ संपादन होता है।
a)
व्याकरण
b)
ड्राइंग
c)
शब्द
d)
मानचित्र
10.
कोई फार्मूला जो सेल B2 की वैल्यू को सेल C2 की वैल्यू से
जोड़ने के बाद सेल D2
की वैल्यू से गुना करेगा
a)
(B2+C2)*D2
b)
=(B2+C2)*D2
c)
=(D2+C2)*B2
d)
=B2+C2*D2
11.
LibreOffice Impress की डिफॉल्ट फाइल
एक्सटेंशन क्या है
a)
.odt
b)
.odp
c)
.ods
d)
.pptx
12.
PGP का पूर्ण रूप है।
a)
Pretty
Good Privacy
b)
Private
Good Privancy
c)
Provide
Good Privacy
d)
इनमें से कोई नहीं
13.
एमएस डॉस का एक्सटेंशन नेम क्या है?
a)
.EXE
b)
.DOCX
c)
.DOC
d)
इनमें से कोई नहीं
14.
POS एक डिजिटल
डिवाइस है
a)
True
b)
False
15.
ई गवर्नेंस एक कौशल शासन है।
a)
True
b)
False
16.
डाटा को इकट्ठा करके उसे अर्थपूर्ण सूचना में
बदलने की प्रक्रिया प्रोसेसिंग कहलाता है।
a)
True
b)
False
17.
दो कंप्यूटर का आईपी ऐड्रेस समान हो सकता है
a)
True
b)
False
18.
X. 25 एक सर्किट स्विचिंग प्रोटोकोल है।
a)
True
b)
False
19.
मल्टी यूजर एक Generic Term होता है जो दो या दो से अधिक सीपीयू को एक
सिंगल कंप्यूटर सिस्टम में प्रयोग के लिए होता है
a)
True
b)
False
20.
हेक्साडेसिमल का आधार 10 होता है।
a)
True
b)
False
21.
क्या पावर पॉइंट में एम एस एक्सेल का डाटा कॉपी
पेस्ट के द्वारा ऐड किया जा सकता है।
a)
True
b)
False
22.
HTML एक ऐसा ब्राउज़र
है जो अपने आप नेट से कनेक्ट होकर फाइल को डाउनलोड करके लोकल स्टोरेज में सेव कर
देता है।
a)
True
b)
False
23.
क्या एमएस वर्ड (MS Word) में Excel का डाटा लिया जा सकता है।
a)
True
b)
False
24.
कैश ( Cache) एक ऐसा प्रोग्राम
है जो वेब सर्वर के डाटा को वेब ब्राउजर में भी सेव
कर देता है।
a)
True
b)
False
25.
Ubuntu एक Open Source एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।
a)
True
b)
False
2 Comments
Your page is awesome...there is all importent questions..which i want..
ReplyDeleteVery very Thanks#Sir
Sir 11 no question aur 13 question answered worng hai
ReplyDelete